|
यह डिविजन
स्टील प्लाण्टों से निकलने वाले फेरस एवं विविध स्क्रैप के
निबटान के लिए साथ ही साथ
150 से
अधिक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं विभागों से स्क्रैप एवं
इस्तेमाल किए गए भण्डारों, अस्वीकार किए
गए वर्ज्यनाओं आदि तथा सरप्लस आइटमों के निबटान के लिए
जिम्मेदार है । कॉर्पोरेशन के पास प्रबंधन सेवा विभाग भी है,
जो विपणन अनुसंधान पर नियमित रूप से प्रतिक्रिया परिचालन डिविजन को
प्रदान करता है। कंपनी का पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय कोलकाता में
है तथा चार क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता,
दिल्ली, मुंबई एवं चेन्नई में हैं । इनके
अलावा, बंगलौर,
वायजाग एवं बड़ोदरा में शाखा कार्यालय और कुछ साइट कार्यालय भी हैं
।
निबटान
गतिविधियाँ निविदाओं/नीलामियों/निविदा-सह-नीलामी आदि के जरिए
संचालित की जाती है । इस पोर्टफोलिओ के अधीन वर्ष
2010-11
में बिक्री की मात्रा थी रु. 8133.56 करोड़,
जिसमें से स्क्रैप एवं मैंगनीज की बिक्री थी रु. 2568.08
करोड़ एवं कोयले की ब्रिक्री थी रु.
5565.48 करोड़ । बिक्री एजेंसी व्यापार में कुछ
प्रमुख ग्राहक हैं – रक्षा मंत्रालय,
बीएसएनएल, एमटीएनएल,
भेल, एनटीपीसी,
सीआईएल, आईओसीएल,
ओएनजीसी, एचपीसीएल,
बीपीसीएल, आरआईएनएल,रोड
ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन, स्टेट
इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड आदि ।
|